प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टूडेंट्स के लिए लिखी एक किताब आज लॉन्च होने वाली है. किताब का नाम ‘एग्जाम वॉरियर्स’ है, जिसका अर्थ है ‘परीक्षा के योद्धा’.
Exams…….the Warriors are coming! #ExamWarriors pic.twitter.com/ZrtlE5r42z
— Exam Warriors (@examwarriors) January 31, 2018
किताब बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर आधारित है, जो बोर्ड एग्जाम से पहले लॉन्च हो रही है. इस किताब में एग्जाम की टेंशन से निपटने के लिए सारे ट्रिक्स बताएं गए हैं. साथ ही कैसे एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छे नंबर ला सकते हैं, इसके टिप्स शामिल हैं.
प्रवासी भारतीय केंद्र में होने वाले किताब के विमोचन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि देश में एग्जाम के डर और टेंशन के चलते कई स्टूडेंट सुसाइड कर लेते हैं. जो काफी चिंताजनक है, मोदी ‘मन की बात’ में भी इस पर चिंता जता चुके हैं.
ऐसे में मोदी की लिखी हुई ये किताब उन सभी बच्चों को हिम्मत और एग्जाम की तैयारी करने का तरीका बताएगी. स्टूडेंट्स के लिए यह कई भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी. इस किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस छापेगा.
इस किताब में जहां एक ओर एग्जाम के डर से निपटने के टिप्स दिए गए हैं, वहीं इस किताब में स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि देश के भविष्य की जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए, यह क्यों महत्वपूर्ण है.