WWE के 16 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में ही अपनी गर्लफ्रैंड निकी बेला को प्रपोज कर दिया। रविवार को रेसलमेनिया 33 के दौरान जॉन सीना और निकी बेला का मुकाबला मिज़ और मरीस के साथ था।
WrestleMania 33 में अंडरटेकर ने WWE को कहा अलविदा, अंतिम मैच में मिली हार
जिसमे जॉन और निकी ने दोनों विरोधियों को वो एक साथ हरदिया। रेफरी ने अपने दोनों हाथों से 3 तक गिनती करी थी और मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में भरी आंखों से प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई।
VIDEO: अंडरटेकर का लाइट्स बंद होने के बाद एकदम से रिंग में आ जाने का राज जानें
मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने बीच रिंग में ही निकी को प्रपोज़ किया, इस दौरान सीना की मां भी वहां मौजूद थी। इस मैच के दौरान जॉन सीना और निकी बेला ने लंबी छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है. ये दोनों अब काफी दिनों तक किसी मैच में नज़र नहीं आयेंगे।