टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप रहीं हिना खान की किस्मत का पिटारा खुल गया है। हाल ही में लैक्में फैशन वीक 2018 के तीसरे दिन हिना रैंप पर हुस्न के जलवे बिखेरते हुए नजर आईं।
वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद उनका यह उनका पहला प्रोजेक्ट है जिससे उन्होंने डेब्यू किया है। हिना कोलकाता बेस्ड लेबल ओसा के लिए शो स्टॉपर बनकर उतरीं।
रैंप के दौरान हिना ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रैस पहने हुए नजर आईं। रैंप से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पैंस के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की। वह काफी हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आईं। वैसे हिना सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप रहीं हिना खान सबसे ज्यादा विवादों में रहीं। हिना टॉप 2 में शामिल हुईं लेकिन अपनी निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से विनर नहीं बन पाईं। फिनाले के दिन बाहर आने के बाद वह मीडिया की बातों से भई छिपती हुईं दिखाई दी। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखी थीं।