विराट

द. अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स व भारतीय कप्तान विराट रॉयल चैलंजर्स बंगलुरु टीम से जुड़ चुके हैं और बंगलुरु पहुंच चुके हैं।

> IPL10 में वापसी को लेकर फैंस के नाम विराट का स्पेशल VIDEO मैसेज

वहां पर उन्होंने क्रिस गेल से मुलाकात की है। RCB फ्रेंचाइजी ने वीडियो रिलीज कर खुशखबरी दी है कि कप्तान विराट बंगलुरू आ चुके हैं। क्योंकि वे अपने चोटिल कंधे के रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। विराट कोहली आईपीएल-10 में खेलेंगे या नहीं, यह अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही पता चला पाएगा। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय खिलाडि़यों की फिटनेस पर अपडेट देते हुए यह जानकारी दी थी।

Just in: Skipper @virat.kohli has joined the Royal Challengers in Bangalore for the #VIVOIPL2017! #PlayBold

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on

एबी डिविलियर्स, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे।

> और महंगे हो गये विराट कोहली, एक दिन की फीस हुई 5 करोड़!

उद्घाटन मैच में 5 अप्रैल को पिछली बार की उपविजेता टीम RCB का चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से उसके घरेलू मैदान पर मुकाबला है।