Deepika3jpg

वोग  मैगजीन के फरवरी के इश्यू में दीपिका कवर पेज पर नज़र आने वाली हैं।Deepika6pg

मैगजीन के फरवरी महीने का नाम है Happy Issue- वो बातें जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाती हैं।

Deepika7pg

इस मैगजीन में दीपिका कुछ उन मुद्दों पर भी बात करेंगी जो फैंस के लिए कुछ नया होगा। इसके साथ ही दीपिका इसमें अपने डिप्रेशन के दौर के बारे में भी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगी।Deepika1इस फोटोशूट के लिए दीपिका को जानी मानी स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किया है।

Deepika8pg

दीपिका की एक तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है जिसमें वो पूरी तरह रेड हॉट ड्रैस में नज़र आ रही हैं। इसमें दीपिका ने ब्लैक और रेड कलर की ड्रैस पहनी है और साथ में रेड बूट्स उनकी हॉटनेस को और भी बढ़ा रहे हैं।

Deepika2jpg

 

दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि The ‘Happiness’ Project के लिए इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता था। साथ ही इस अभिनेत्री ने वोग इंडिया को धन्यवाद भी दिया है।

Deepika-Padukone-9

बता दें कि दीपिका की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर अब भी कई जगह विवाद हो रहे हैं। चार राज्यों में तो ये फिल्म रिलीज भी नहीं हो पाई है। इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

 

Deepika10pg

ये फिल्म रोज ही कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसे लेकर दीपिका बहुत खुश हैं और ऐसे में हैप्पी इश्यू ने उनकी खुशी को दोगुनी कर दी है।