aishwarya ray

शादी से पहले भी ऐश्वर्या राय का सलमान खान से लव अफेयर तो सबको पता है। उनके संबंध को लेकर कई खबरें सुनने में आई थी।

aishwaryaहमारे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सबके दिलो में राज़ करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू है और अभिषेक बच्चन से शादी के बाद उनकी प्यारी सी एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या हैं|

Aishwarya-Rais-affair-with-Rajeev-Mulchandani2

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या करियर के शुरूआती दौर में पॉपुलर मॉडल राजीव मूलचंदानी उनकी जिंदगी में प्यार बनकर आए थे। लेकिन 1994 में एेश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी और उनके पास फिल्मों के कई ऑफर आने शुरू हो गए।aishइसके बाद ऐश्वर्या राय का विवेक ओबेरॉय के साथ अफेयर रहा। हालांकि उन्होंने इसे कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया| और आखिरी में ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ और फिर उहोने उनसे शादी कर ली|