न्यूजर्सी: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक जोड़े ने कोर्ट के टॉयलेट में शादी की है। यह घटना न्यू जर्सी की मॉनमाऊथ काऊंटी की है। ब्रायन और मारिया अपने परिवार व दोस्तों के साथ कोर्ट आए थे लेकिन तभी ब्रायन की मां को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कोर्ट के अधिकारी जल्दी में फैसला लेते हुए दूल्हे की मां को बाथरूम ले गए और उन्हें ऑक्सीजन देने लगे। जोड़े को उनके स्वास्थ्य की चिंता हुई, लेकिन उन्हें लगा कि अगर आज शादी नहीं हो पाई तो फिर उन्हें मैरेज लाइसैंस के लिए 45 दिन इंतजार करना पड़ेगा।
दूल्हे की मां के बिना भी शादी पूरी नहीं हो सकती थी, क्योंकि उन्होंने कागजात पर हस्ताक्षर किए थे। ऐसे में जोड़े ने टॉयलेट में ही शादी करने का फैसला किया। इसके लिए जज भी आए। यह शादी 2 जनवरी को हुई, लेकिन कोर्ट के अधिकारियों ने बाद में इसकी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की।