krishma1

अब रागिनी MMS रिटर्न्स के जरिए चर्चाओं में आई एक्ट्रैस करिश्मा शर्मा अपने पद्मावत लुक के लिए फोटोशूट करवाया है। लेकिन उनको ट्रोल किया गया है। दरअसल, करिश्मा शर्मा ने अपने नए फोटोशूट की इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

krishma

इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्ट्रैस पद्मावती के लुक में जच रही हैं। इस लुक में कई फैंस की उन्हें तारीफें भी मिल रही हैं लेकिन ट्रोलर्स भी पीछे नहीं हैं। बता दें करिश्मा ने पद्मावत लुक में फोटोशूट करवाने की वजह भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन में बताई है। करिश्मा ने बताया कि वह फिल्म पद्मावत देखने के बाद दीपिका के कि‍रदार की कायल हो गई हैं। इसलिए उन्होंने उनके शक्‍ितशाली औरत के किरदार की छवि को अपनाने की एक कोशि‍श की है।

karishma-sharma-2बता दें करिश्मा शर्मा वेब सीरीज रागिनी MMS में अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खि‍यों में रहीं थी।वह बिकिनी फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।