defecation

काठमांडो: नेपाल के विभिन्न अस्पतालों से बिना इजाजत के चिकित्सा करने के आरोप में 17 विदेशी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से अधिकतर चीन के हैं।

सीआईबी के डीआईजी पुष्कर करकी के मुताबिक, नेपाल चिकित्सा परिषद की ओर से मुहैया कराई गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने डॉक्टरों को हिरासत में लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर डॉक्टर चीन के नागरिक हैं और एक ऑस्ट्रिया का है।