Sunny Leone के पांच साल लंबे बॉलीवुड करियर पर नजर डालें तो उनके हिस्से- ‘जिस्म’ ‘रागिनी एमएमएस-2’, ‘वन नाइट स्टैंड’ और ‘तेरा इंतजार’ जैसी फिल्में ही मिली हैं।
इन फिल्मों में उनके रोल से ज्यादा फोकस अंग प्रदर्शन पर ही रहा। लिहाजा, अब सनी लियोन ने करियर से जुड़ा बड़ा फैसला किया है। आज हम आपको सनी की कुछ एेसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं।
ऐसी दिखती थीं
ये है सनी लियॉन की बचपन की तस्वीर।
कनाडा के एक सिख पंजाबी परिवार में जन्मी सनी की पढ़ाई कैथोलिक स्कूल से करवाई गई। उनका जन्म 1981 में 13 मई को हुआ था।
बनना चाहती थीं नर्स
सनी की नर्स बनने की ख्वाइश थी और उन्होंने पढ़ाई भी की लेकिन वे मॉडलिंग करने लगी और एडल्ट इंडस्ट्री में उन्हें काम मिल गया।
एडल्ट स्टार बनने से पहले
एडल्ट इंडस्ट्री में प्रवेश से पूर्व सनी यूएस की एक बेकरी में काम किया करती थी।
एेसे हुईं पॉपुलर
सनी को लेकर भारत में कई बार जंग छिड़ गई। जहाँ एक तरफ लोगों ने जम कर विरोध किया वहीँ दूसरी तरफ रातों रात उनके ट्विटर फोलोवर्स बढ़ते चले गए। बिग बॉस में पहली बार दिखने पर लोगों ने सनी को गूगल पर सर्च किया।
बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म जिस्म 2 से सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वे रागिनी एमएमएस 2 एक पहेली लीला इत्यादि कई फिल्मों में दिखी और बेहतरीन काम किए।