जम्मू: गुलशन ग्राउंड के पुलिस स्टेडियम में पहली फरवरी से फुटबाल का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश भर से 37 सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स और पुलिस की टीमें भाग लेंगी। कुल मिलाकर नौ सौ खिलाड़ी इसका हिस्सा बनेंगे। यह प्रतियोगिता 11 दिनों तक चलेगी जिसमें 37 टीमों के बीच कुल 84 मुकबाले होंगे।
इस बारे में जानकारी स्वयं डीजीपी डा एस पी वैद ने दी। उन्होंने बताया कि पहली फरवरी को राज्यपाल एन एन वोहरा, गुलशन ग्राउंड में फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि खेलों में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने हेतु पंजाब के अर्जुन अवार्डी गुरदेव गिल और बाइचुंग भूटिया को महमान के तौर पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं। पहली फरवरी से लेकर 11 तक जम्मू कश्मीर के लोगों को फुटबाल के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।