IPL11 नीलामी के पहले दिन कई नामी क्रिकेटर ‘अनसोल्ड’ रह गए. इसमें लिस्ट में टी-20 के बादशाह कहे जाने वाले क्रिस गेल का भी नाम था. 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ पहले दिन गेल को कोई खरीददार नहीं मिला. नीलामी के दूसरे दिन भी पहली बार में उन्हें खरीदने के लिए कोई टीम नहीं आई.
गेल का नाम नीलामी के आखिर में एक बार फिर बेस प्राइज 2 करोड़ के साथ लिया गया. आखिरकार तीसरी बार में किंग्स इलेवन ने मौके का फायदा उठाते हुए गेल को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपने पर्स के दो करोड़ रु. गेल पर लगा दिए.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद गेल के फैंस को काफी राहत मिली. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीकी रहेगी. उधर, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह पगड़ी पहनकर सोए दिख रहे हैं. साथ ही लिखा है- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं.
गेल आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए. यही नहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 4 पारियों में वह 38 रन बना पाए. हालांकि इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2107 के दौरान 4 दिनों में दो शतक जमा दिए थे. इस दौरान टी-20 में वह 11 हजार रन पूरे करने के अलावा 20 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने.