nokia-10-

लीक्ड रेंडर के मुताबिक अगले Nokia स्मार्टफोन का नाम Nokia 10 होगा. इसका एक स्केच भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 10 का कथित लीक चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट बैदू पर दिखा है. अब इसमें खास ये है कि Nokia 10 में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप होगा.

नोकिया का अगला स्मार्टफोन शायद आपको हैरानी में डाल दे. फिलहाल फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया स्मार्टफोन्स बनाती है और भारत में नोकिया के स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसका कैमरा काफी अलग होगा.

nokia-design-leak_

फोन की लीक्ड तस्वीर में Nokia Lumia 1020 जैसा राउंड कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है . इसके आधार पर कहा जा रहा है कि रियर में मुख्य कैमरा युनिट डुअल कैमरा सेटअप जैसा ही लगेगा, लेकिन इस रिंग में और भी कैमरा लेंस दिए जा सकते हैं. एचएमडी ग्लोबल कैमरे के तौर पर रोटेटिंग लेंस भी दे सकती है. Carl Zeiss जर्मनी की लेंस कंपनी है और नोकिया पहले भी इस लेंस के कैमरा देता आया है और एक बार से इनकी पार्टनर्शिप हुआ है. इस रिपोर्ट को इस फैक्ट से बल मिल रहा है कि Ziess ने मिनिएचर जूम का पेटेंट कराया है जिसमें कई कैमरे लगे होते हैं.

कैमरा मॉड्यूल और कुछ तस्वीर लीक्स के अलावा अभी Nokia 10 से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं. चूंकि यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप होगा और इस साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdargon 845 है इसलिए इस स्मार्टफोन में भी ये प्रोसेसर दिया जा सकता है. दूसरी चीज जो होगी इसमें वो है बेजल लेस डिस्प्ले या इसकी डिस्प्ले 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो की होगी.