csk

IPL-11 चेन्नई की कमान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के हाथों में है, जो खुद 36 साल के हैं. धोनी की अगुवाई में ये टीम 2 बार आईपीएल की चैंपियन भी बनी है. टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 साल है, जबकि 10 खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा उम्र के हैं.

IPL-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. टी-20 क्रिकेट का ये फॉर्मेट युवाओं और फिट खिलाड़ियों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है, लेकिन इसके उलट IPL की चेन्नई सुपर किंग्स में उम्रदराज क्रिकेटर्स की भरमार है. इस लिहाज से चेन्नई आईपीएल-11 की सबसे बुजुर्ग टीम कही जा सकती है.

इस साल चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह को भी खरीदा है. भज्जी को 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा गया जिनकी उम्र 36 साल है. इसके अलावा केदार जाधव (32) अंबाती रायडू (32) दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डुप्‍लेसिस (33) और कर्ण शर्मा (30) इस टीम का हिस्सा हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर हैं, जिनकी उम्र 38 साल हैं, जबकि सबसे युवा रवींद्र जडेजा है जो 29 साल के हैं. बाकी खिलाड़ियों में सुरेश रैना (31) शेन वॉटसन (36) ड्वेन ब्रावो (36) शामिल हैं.