इन दिनों इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में दूरसंचार कंपनियों के बीच जंग सी मची हुई है। टेलीकॉम कम्पनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए कई तरफ के नए रिचार्ज प्लान पेश कर रही है।
हालाँकि इस क्रम में रिलायंस जियो अन्य कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा आगे चल रही है। जियो के कुछ व नए प्लान्स पेश किये गए है। हालाँकि जियो के नए ऑफर जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए पेश किये गए है। रिलायंस जियो ने 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में मुफ्त वायस कॉल व अनलिमिटेड डाटा देने का ऐलान किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने अपने एक बयान में बोला कि, ‘जियोफोन के उपभोक्ता मुफ्त में वॉयस कॉल और असीमित डाटा (एक जीबी तेज रफ्तार) का 28 दिनों के लिए सिर्फ 49 रुपये में आनंद ले सकेंगे। जियो साथ ही किफायती डाटा 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये में प्रारम्भ कर रही है। ”