मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. इससे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में खबर यह भी आई थी कि रणवीर सिंह दीपिका के जन्मदिन पर उनसे सगाई करने वाले हैं, हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई पर दीपिका की बहन ने चौंकाने वाला बयान दिया है. जी हां दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सगाई को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, दीपिका पादुकोण की बहन अनीषा ने दीपिकाकी सगाई की खबरों पर जवाब देते हुए कहा है कि हां उनकी बहन दीपिका ने सगाई कर ली है. इतना ही नहीं दीपिका की बहन ने आगे यह भी कहा कि दीपिका पादुकोण पिछले 4 साल से इंगेज हैं. इस बात का खुलासा अनीषा ने नेहा धूपिया के शो में किया. हालांकि दीपिका की बहन अनीषा ने आगे यह भी बताया कि दीपिका ने जिस शख्स से सगाई की है वो रणवीर सिंह नहीं हैं बल्कि दीपिका ने अपने काम से सगाई की है. अनीषा ने कहा कि दीपिका ने इन चार सालों में उन्होंने काफी काम किया है और उन्हें लगातार सक्सेस भी मिल रहा है
वहीं दीपिका पादुकोण से जब शो के दौरान उनकी सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया. दीपिका ने कहा कि मेरी सगाई नहीं हुई है. इतना ही नहीं नेहा धूपिया ने दीपिका के हाथों में सगाई वाली उंगली भी देखी. जिसमें कोई अंगुठी नहीं थी. बता दें कि पिछले दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सगाई की खबरें काफी चर्चा में रही हैं.