पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में शनिवार को रांची की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। इस दौरान लालू की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कोर्ट के बाहर लालू के समर्थकों और राजद कार्यकर्त्ताओं की भारी भीड़ लगी रही।
डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई द्वारा गवाहों की पेशी में देरी की जा रही है। इसके चलते जज शिवपाल सिंह ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने सीबीआई को जल्दी गवाहों को पेश करने की बात कही है ताकि जल्द से जल्द फैसले की सुनवाई की जा सके।
बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में केस संख्या आरसी47/96 में मामला दर्ज किया गया है। लालू प्रसाद यादव को 24 जनवरी को चाईबासा कोषागार मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। इस समय लालू रांची की होटवार जेल में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा भुगत रहें हैं।