सिडनीः बर्थडे पर पैरेंट्स द्वारा पार्टी देना आम बात है लेकिन अमरीका के एक पिता ने अपने 12 साल के बेटे की बर्थडे पर एेसी अश्लील पार्टी दी कि लोग दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर हो रहे हैं कि कोई पिता अपने बेटे के साथ एेसा भी कर सकता है।
एक करोड़पति पिता ने अपने 12 साल के नाबालिग बेटे के जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी। उसने बेटे को सरप्राइज देने के लिए मॉडल्स बुलावाईं जिन्होंने नग्न होकर डांस किया। इस दौरान नाबालिग बेटा भी उनके साथ था। वो शर्टलेस था और अर्धनग्न मॉडल्स उसे बार-बार अपनी ओर खींच रही थीं। इस दौरान पार्टी में मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दुनिया भर से लोग उस पिता को बुरा भला कह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे को अर्धनग्न डांसर्स के साथ नाचते देख पिता शर्माने के बजाय हंस रहा था। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यह घटना कहां और कब की है, मगर ‘मेट्रो’ की रिपोर्ट की मानें तो पिता ने पार्टी में ऐस इसलिए कराया, ताकि उसका बेटा यह सब देखकर बड़ा हो जाए। हालांकि, दोनों अर्धनग्न डांसर्स के साथ डांस करने के दौरान लड़का असहज भी महसूस कर रहा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाबालिग बर्थ डे ब्वॉय के साथ डांस करने के दौरान मॉडल्स अपने ब्रेस्ट को उसके चेहरे पर रगड़ रही हैं जबकि वह दूसरी ओर देख रहा है। वीडियो के मुताबिक लड़का कुर्सी पर बैठा है और एक महिला उसके आगे और एक पीछे डांस कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस करोड़पति पिता को जमकर कोस रहे हैं।
देखिये वीडियो