indain_hockey

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में जापान को 4-2 से हराया. न्यूजीलैंड को 3-2 और बेल्जियम को 5-4 से हराने के बाद भारत ने मनदीप सिंह ( 58वां मिनट ) और रमनदीप सिंह ( 58वां मिनट ) के गोलों के दम पर जापान को मात दी.

इससे पहले भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद ( 12वां ) और वरुण कुमार (30वां ) ने गोल किया. जापान के लिए सेरेन तनाका ( 14वां ) और शोटा यामाडा ( 43वां ) ने गोल दागे.

हरजीत सिंह ने मिडफील्ड से गेंद लेकर फॉरवर्ड अरमान कुरैशी को सौंपी, जिसने इसे विवेक को दिया और उसने भारत के लिए पहला गोल दागा.

भारत का सामना अब बेल्जियम से होगा, जिसने मेजबान न्यूजीलैंड को 4-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. पहले क्वार्टर में भारत का दबदबा रहा और भारतीयों ने जापानी खेमे में जमकर हमले बोले.

 

टौरंगा अपने पहले ही मैच में दो गोल करने वाले विवेक इस दौरे पर काफी प्रभावी रहे हैं और उन्होंने गोल करने के कई मौके बनाए. जापान के लिए बराबरी का गोल तनाका ने किया. दूसरे क्वर्टर में भारत ने लय बरकरार रखी.

उधर, जापानी डिफेंस के बिखरने से भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे को वरुण कुमार ने गोल में बदलकर भारत को 2-1 की बढत दिला दी.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले. भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर 32वें मिनट में मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिहं इसे गोल में नहीं बदल सके.

जापान के लिये दूसरा गोल यामादा ने पेनल्टी कार्नर पर किया. भारत के लिए आखिरी दो गोल दो मिनट के भीतर मनदीप और रमनदीप ने करके जीत सुनिश्चित की .