टीवी स्टार मोहित सहगल और सनाया ईरानी ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर लिपलॉक करते एक फोटो शेयर की है।
दोनों ने शादी 25 जनवरी 2016 को की थी। इस फोटो को मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘Couldn’t hv got a better life partner than you baby @sanayairani . Growing old with u is the most beautiful imagination I can ever have . Thank you sooooo much for being my strength . Happy anniversary my love ????????????????????????’।
मोहित और सनाया ने एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था। इसके बाद शादी करने का फैसला लिया था। दोनों ने फैमिली और फ्रेंड्स के बीच गोवा में शादी की थी। शादी में कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए थे।
टीवी एक्ट्रैस दृष्टि धामी ने दोनों को बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की है। फोटो पोस्ट करते हुए दृष्टि ने लिखा, ‘Happy anniversary babies ??? @sanayairani @itsmohitsehgal lots n lots n lots of love ❤️❤️’.