hate_story5

फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रैलर में इंटिमेट और बोल्ड सीन्स की भरमार हैं। इसके साथ ही इस ट्रेलर में कुछ डायलॉग्स भी दमदार हैं।

hate_story1इस फिल्म में उर्वशी रौतेला और करन वाही मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही अच्छी दिख रही हैं। वहीं बोल्ड सीन के मामले में इस फिल्म ने पिछली तीनों फिल्मों में मात दी है।

hate_story3

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जिससे दो भाइयों को प्यार हो जाता है। एक से वो खुद प्यार करती है तो दूसरा उससे जबरदस्ती हासिल करना चाहता है। इन दोनों भाइयों के पिता के किरदार में बॉलीवुड के मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर हैं।

 

hate_story2

वो कहते हैं, ”मेरा एक बेटा जिस लड़की से शादी करना चाहता है मेरे दूसरे बेटे ने उस लड़की के साथ पहले ही सुहागरात मना चुका है।” इसके बाद शुरू होता है दोनों भाइयों में शह और मात का खेल।