'GOD, SEX AND TRUTH' 3

राम गोपाल वर्मा की सबसे चर्चित फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ’ 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज हो गई है।
फिल्म को लेकर रामू ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। राम गोपाल वर्मा दर्शकों से फिल्म देखने की अपील तो कर ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फिल्म देखने के साथ एक और सलाह भी दी हैं।

'GOD, SEX AND TRUTH' 1

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”GOD, SEX AND TRUTH’ को हेडफोन और अच्छी क्वालिटी के स्पीकर के साथ देखें क्योंकि फिल्म के म्यूजिक में उतनी ही ताकत है जितनी मिया मल्कोवा की खूबसूरती में’।

GOD, SEX AND TRUTH' 2