ipl2018

आज बेंगलुरु में शुरू हो रही आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे.

नीलामी के दौरान 18 धुरंधरों पर बोली नहीं लगेगी, क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है. इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम है.

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)

2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)

3. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)

4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)

5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.)

6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)

7. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)

8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)