sanjay leela

25 जनवरी को तमाम विरोध-प्रदर्शन के बीच फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन समाज के कुछ ठेकेदारों को अब भी चैन नहीं है. ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 51 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

महासभा के पदाधिकारियों की बैठक के बाद जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा करते हुए कहा, ऐसा करने वाले को 51 लाख रूपये की रकम चांदी की थाली में सजाकर दी जाएगी. फिल्म का विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा, भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर राजपूतों को नीचा दिखाने का काम किया है. रानी पद्मावती के चरित्र हनन किया है. इसलिए राजपूत समाज उन्हें इस गलती के लिए सबक सिखाकर रहेगा.

 

दूसरी तरफ, करणी सेना के बाद अब क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि जो भी दीपिका पादुकोण के नाक-कान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ रुपए का सम्मान दिया जाएगा.

गजेंद्र सिंह ने उस व्यक्त‍ि को 1 करोड़ रुपए देने की बात कही है जो दीपिका के नाक कान काटकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है. कानपुरवासियों से इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए की धनराशि इकट्ठा की गई है. बता दें कि पहले भी दीपिका को इस तरह की धमकी मिल चुकी है.

पेड शो से पद्मावत ने कमाए 5 करोड़

बता दें, बुधवार को पेड शोज में भारी संख्या में लोगों ने फिल्म देखी. aajtak को मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार के कुछ चुनिंदा शो से ही फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में इस फिल्म को 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की बात सामने आ रही थी. लेकिन गुरुवार को इसे 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.