नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बिग बॉस में भोजपुरी भाषा का मजाक उड़ाए जाने पर बुरे फंस गए हैं. आने वाले दिनों में एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात सामने आई है. जिसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने किया है.
मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ के बयान को बिहार के लोगों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा, मैं एक्टर का ऐसा बयान सुनकर हैरान हो गया था. 22 करोड़ लोगों की भाषा के बारे में ऐसी बातें कहना आपत्तिजनक है. यह उनका अपमान है. मैं इसका खंडन करता हूं. हमें सभी भाषाओं की इज्जत करनी चाहिए.
मनोज तिवारी ने आगे कहा, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी का दिल दुखाया है. लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे. कल तक एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो जाएंगी. पटना, बनारस, कोलकाता और मुम्बई से कई लोग उनके खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.
हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने बयान पर पहले ही माफी मांग ली है. लेकिन फिर भी मनोज तिवारी का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है. मनोज तिवारी बीजेपी से दिल्ली के अध्यक्ष भी हैं.
नीतू चंद्रा बोलीं-शर्म करो सिद्धार्थ
वैसे सबसे पहले एक्टर के भोजपुरी भाषा पर किए गए कमेंट को नीतू चंद्रा ने घेरा था. उन्होंने ट्विटर पर सिद्धार्थ को जमकर लताड़ा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कोई कैसे किसी नेशनल टीवी पर ऐसा कर सकता है. भोजपुरी एक सम्मानित भाषा है. देशभर में इसे बोलने वाले कई सारे लोग हैं. नीतू ने सिद्धार्थ को कहा शर्मा करो.
क्या है मामला
दरअसल, बात बिग बॉस-11 से शुरू हुई थी. इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान सलमान ने टीम को एक टास्क करने दिया. मनोज ने सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलॉग बोलने को कहा था. सिद्धार्थ ने डायलॉग तो बोल दिया, लेकिन भोजपुरी भाषा की तौहीन कर दी. उन्होंने कहा, बोलते समय टॉयलेट की फील आई, लेकिन अच्छा लगा.