क्वींसटाउन (न्यू जीलैंड)
ICC Under19 World Cup 2018 के आखिरी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 131 रन के बडे़ अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने शुभमन गिल (86) और अभिषेक शर्मा (50) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 265 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। कमलेश नागरकोटि ने 3 विकेट लिए जबकि शिवम मावी और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 86 रन की उम्दा पारी खेलने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए पिनाक घोष ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने 75 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 3 चौके लगाए।
सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला उसके चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 30 जनवरी को होगा।