ऋषि कपूर हमेशा अपने बेबाक और विवादित बोल के लिए चर्चा में रहते हैं एक बार फिर से उनका ट्वीट काफी सुर्खियों में है. अब पद्मावत पर हंगामा छिड़ा है तो ऋषि कपूर कहां शांत बैठने वाले हैं तो उन्होंने कर दिया एक ऐसा ट्वीट जिसमें उन्होंने पद्मावत की आड़ में रणवीर और करण जौहर का मजाक उड़ा दिया, उन्होंने लिखा कि रणवीर सिंह ने अनाउंसमेंट की है अगर करणी सेना ने पद्मावत की रिलीज रोकने की कोशिश की तो वह जौहर करेंगे, साथ ही उन्होंने एक इमोजी बनाई. ऋषि कपूर ने करण जौहर और रणवीर सिंह की फोटो भी शेयर की. हालांकि इस फोटो और ऋषि कपूर के इस कमेंट पर विवाद हो उससे पहले ही उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. उनके कुछ फैंस ने लिखा, अब तक का बेस्ट ट्वीट, तो कुछ ने कहा कहां से सोच लेते हो इतना चचा… अब यूजर्स ने तो ऋषि कपूर के इस ट्वीट को काफी पसंद किया लेकिन करण जौहर और रणवीर सिंह को ऋषि कपूर का ये ट्वीट जरूर नाराज कर सकता है