padamvati

कानपुर: विवादाें में घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ आखिरकार बुधवार काे रिलीज हाे गई है लेकिन फिल्म को लेकर देश के कई राज्याें हिंसक विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच कानपुर क्षत्रिय महासभा ने भी फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उनकी नाक काटने पर उसे 1 करोड़ का नकद पुरस्कार देने की घोषणा कर दी।

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजावात ने कहा, ‘’हमने कानपुर वासियों से इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए की धनराशि एकत्र की है और जो भी दीपिका पादुकोण की नाक काट कर लाएगा उसे यह इनाम की धनराशि दी जाएगी।’’

इससे पहले क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के शिक्षक पार्क में फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुये शहर में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं।