नई दिल्ली: लोग फेमस होने के लिए कुछ न कुछ करते हैं. ऐसे में हादसे होने के सबसे ज्यादा मौके होते हैं. खतरा उठाकर स्टंट को पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक कश्मीरी व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. जिसके ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है. उठने के बाद लड़का ऐसे जश्न मनाता है जैसे कोई जंग जीत ली हो. लेकिन जरा सी चूक बड़े हादसे को दावत दे सकती थी.
देखें वीडियो
Strict action need against these insane guys. Video needs no caption. #Kashmir . Cc @MehboobaMufti @spvaid @JmuKmrPolice @OmarAbdullah pic.twitter.com/eaJNRnaBos
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 23, 2018
वहीं वीडियो रिकॉर्ड कर रहा एक शख्स उसकी इस हरकत को बढ़ावा देता है. उसको प्रोत्साहन देते हुए वीडियो शूट करता है. जिसने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है उसने जम्मू-कश्मीर पुलिस और पूर्व जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला को टैग किया है. उसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर कर इस बच्चे को मूर्ख बताया है.
He should be arrested for promoting these kind of attitude in the country
— Syed Danish Khalid (@Dj777Syed) January 23, 2018
ट्विटर पर यूजर्स ने इस वीडियो का काफी विरोध किया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.