मुबंई: बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वैसे आलिया जिनती अच्छी एक्ट्रैस है उससे कहीं ज्यादा अपनी दोस्ती निभाने के लिए मानी जाती हैं। दरअसल, आलिया जोधपुर में अपनी कॉलेज की फ़्रेंड कृपा मेहता की शादी अटेंड करने करने पहुंची।
हाल ही में उनकी फ्रैंड की हल्दी की रस्में की गईं जिसमें आलिया यैलो कलर की ड्रैस में कहर ढाती हुईं नजर आईं। वहां मौजूद लोगों की सजी-धजी दुल्हन नहीं बल्कि आलिया पर नजरें टिक गईं।
यैलो कलर की ड्रैस में आलिया बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही थी। आलिया ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है।
ना सिर्फ आलिया ने अपनी फ्रैंड को नए जीवन के लिए विश किया बल्कि खूब ठुमके भी लगाए। ज्यादातर आलिया जैसी स्टारों के पास समय की बड़ी कमी होती लेकिन मैडम ने भरपूर समय दिया।
बता दें कि आलिया इस समय “ब्रह्मास्त्र” फिल्म के काम में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी हैं। साथ ही रणवीर सिंह की गल्ली बॉय फिल्म की शूटिंग भी आलिया कर रहीं हैं।