सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ की थाईलैंड में चल रही शूटिंग रोक दी गई है. दरअसल, बैंकॉक पुलिस ने फिल्म से जुड़ी एक प्रोडक्शन कंपनी ‘इंडो बैंकॉक कंपनी लिमिटेड’ पर पोर्न सीन्स फिल्माने का आरोप लगाया है.सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में चल रही थी. द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूड मॉडल्स को सेक्स टॉयज और बाकी एडल्ट चीजों की नुमाईश करते दिखाया जा रहा था. तभी सेट पर मौजूद एक स्थानीय दर्शक ने शूट के क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये वहां वायरल हो गया.
पु बंगलांपू नाम के शख्स द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई इस क्लिप में स्थानिय पुलिस अधिकारी द्वारा शूटिंग को रोकते हुए देखा जा सकता है.
चानासॉन्गक्राम पुलिस थाने के पुलिस कमांडर, पोल कर्नल पिटक सुथिकुल ने पब्लिकेशन से कहा कि प्रोडक्शन फर्म ने सहायता और अनुमति के लिए शूटिंग से एक दिन पहले उनसे संपर्क किया था.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फिल्म की क्रू टीम को साफ तौर पर निर्देश भी दिए गए थे कि थाईलैंड के टूरिज्म अथॉरिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. बैंकॉक के पुलिस अधिकारी पोल ने बताया कि फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स की शूटिंग थाईलैंड में होने की बात कही गई थी, लेकिन फिल्म में थाईलैंड की लोकेशन्स को चीन की जगह बताकर पेश किया जा रहा था.
बैंकॉक के पुलिस अधिकारी पोल ने कहा कि जैसे ही उन्होंने शूटिंग सीन्स और उनमें प्रदर्शित होने वाली अनुपयुक्त चीजों को देखा, वैसे ही उन्होंने शूटिंग को रोक दिया. इसके अलावा क्रू दल के खिलाफ आदेशों का पालन नहीं, व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अश्लील फिल्मों का प्रचार करने और सार्वजनिक रूप से अभद्रता से काम करने को लेकर केस दर्ज कर दिया है.
बता दें फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स साल 2016 में रिलीज हुई एक्ट्रेस डायना पेंटी की फिल्म की सीक्वल है. सीक्वल फिल्म में इस बार डायना के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में नजर आएंगी.