लंदन। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी पर 25 ऐसे खिलाड़ियों के साथ करार का आरोप लगाया है, जो अवयस्क हैं।
फीफा के मुताबिक ये खिलाड़ी विदेश के हैं और इनकी उम्र 18 साल से कम है। समाचार पत्र गार्जियन के मुताबिक इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें कुछ और अवयस्क खिलाड़ियों के नाम सामने आ सकते हैं। फीफा नियमों के मुताबिक क्लबों को 18 साल से कम उम्र के विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार की अनुमति नहीं है। हां, अगर करारबद्ध खिलाड़ी के माता-पिता फुटबाल से इतर किसी अन्य कारण से उस देश में आव्रजन कर चुके हैं तो फिर यह करार हो सकता है।