Lucky Months For Marriage, Happy Couples, Love Marriage, Lifestyle

शादी हर इंसान के जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है। पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है। लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर केयरिंग और प्यार करने वाला हो। अच्छे पार्टनर के लोग लोग कुंडली से लेकर राशि तक मिलाते है, ताकि वो हमेशा खुश रहें। ऐसे में आज हम आपको बताएं किन महीनों में शादी करने वाले कपल्स हमेशा खुश रहते है। एस्ट्रोलजी के अनुसार इन महीनों में शादी करने वाले कपल्स के बीच लड़ाई झगड़े नहीं होते। तो चलिए जानते है कि किन महीनों में शादी करने वाले कपल्स बनते है परफेक्ट जोड़ी।

Lucky Months For Marriage, Happy Couples, Love Marriage, Lifestyle

जनवरी-मार्च

इन महीनों में शादी करने वाले कपल्स एक-दूसरे को सरप्राइज देने वाले होते है। इस महीने में शादी करने वाले लोग अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है और उन्हें पलकों पर बिठा कर रखते हैं।

जुलाई-अगस्त

इस महीने में शादी करने वाले प्लानिंग करने वाले होते है। यह खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर अधिक ध्यान देते हैं। यह लोग एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं।

नवंबर-दिसंबर
नवंबर-दिसंबर में शादी करने वाले कपल सबसे परफेक्ट माने जाते हैं। इस महीने में शादी करने वाले कपल एक-दूसरे को जरुरत से भी ज्यादा प्यार करते हैं।