नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक भारतीय नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर टैक्स विभाग का 860 करोड़ रूपये से ज्यादा का बकाया पड़ा है। उक्त बात आयकर विभाग द्वारा एक आरटीआई के जवाब से बाहर आई है।
कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) लगाकर बीसीसीआई पर लगे कर और क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए भुगतान की विस्तृत जानकारी मुहैया कराने की मांग की थी। जवाब में आयकर विभाग ने कहा कि 1 जनवरी 2018 तक बीसीसीआई को वर्ष 2014-15 के लिए कुल 1325.31 करोड़ रुपए का टैक्स देना था जिसमें से उसने 864.78 रुपए करोड़ का टैक्स चुका दिया है जिससे उनकी बकाया राशि 460.52 करोड़ रुपए बची है। वर्ष 2015-16 के लिए टैक्स निर्धारण पूरा हो जाएगा और विभाग के क्रिकेट संस्था पर 400 करोड़ रुपए का टैक्स लगाने की संभावना है जिससे कुल बकाया कर 860.52 करोड़ रुपए का हो जाएगा।
बता दें कि कुछ महीने पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में केंद्रीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने करीब 15 घंटे तक बोर्ड के दस्तावेजों की छानबीन की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देर रात इस सर्वे को छोड़ते हुए बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बमव) राहुल जोहरी और चीफ फाइनैंस ऑफिसर (ष्टस्नह्र) संतोष रंगनेकर को पूछताछ के लिए नोटिस देकर अपने चरनी रोड स्थित ऑफिस बुलाया है। आईटी विभाग ने इन दोनों को सोमवार दोपहर 3 बजे पेश होने के लिए कहा था।