चंडीगढ़ : मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की है। हरभजन सिंह ने ट्वीट के ज़रिए कहा है कि उनका मानना है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा चाहिए। इसके लिए उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह की है और इस बदलाव की उम्मीद भी जताई है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, मैं सोचता हूं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होना चाहिए। जिसने हमारे लिए बहुत कुछ किया है उसके लिए हम बहुत थोड़ा सा मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने देश वासियों से उनकी राय भी मांगी है।