Vikas Gupta, Shilpa Shinde, Web Series, Big Boss 11

मुंबई। बिग बॉस 11 में टॉप 2 में जाने से चूक गए विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के रिश्तों के बारे में तो सभी जानते हैं। शो के पहले उनके मतभेद थे और विकास कहते हैं कि अच्छा हुआ शो खत्म होने से पहले सारे मतभेद सुलझ गए।

बिग बॉस 11′ में टॉप 3 में जगह बनाने वाले विकास गुप्ता ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात कि ख़ुशी है कि उनके और शिल्पा शिंदे के बीच जो भी मतभेद थे वह अब सुलझ गए है। विकास गुप्ता कहते हैं “शिल्पा शिंदे ने कहीं बोला है कि सलमान खान ने क्लियर किया है कि जो भी कुछ हुआ है, उसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी। जो भी समस्या भी हुई थी उसमें भी मेरा कोई हाथ नहीं था। मुझे ख़ुशी है कि शो खत्म होने तक शिल्पा को यह बात समझ में आ गई। और अब इस बारे में मुझे और कुछ जानना-सुनना नहीं है क्योंकि शो ख़त्म हो चुका है।“ इस मौके पर विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे ने उनके साथ किये वादे भी उन्हें याद दिलाये और कहा कि वह चाहते है कि शिल्पा शिंदे उनके साथ काम करें लेकिन जब उन्हें उनका प्रोजेक्ट पसंद आ जाए तब। इस बारे में विकास गुप्ता कहते हैं ”उनको मेरे साथ वेब सीरीज़ इसलिए करनी चाहिए क्योंकि वह बहुत अच्छी होगी। वह शो बहुत अच्छा होगा। जो भी वादा किया जाता है उसे जबरन नहीं मनवाया जा सकता। जब तक आपको पसंद नहीं आता तब तक हाँ मत बोलियेगा।“