नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं, और जब भी वे Quantico की शूटिंग करती हैं तो कुछ न कुछ धमाकेदार हुआ है. कभी उनके नहाने का सीन वायरल हुआ तो कभी को-स्टार के साथ सेक्स सीन. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. न्यूयॉर्क में Quantico season 3 की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को अपने को-स्टार एलन पॉवेल को जबरदस्त ढंग से Kiss करना था. जब प्रियंका चोपड़ा ऐसा कर रही थीं तो ये सीन कैमरे में कैद हो गया और फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुकी है. वैसे भी प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको के साथ हमेशा अपना बोल्ड और बेबाक अंदाज ही पेश किया है.
https://www.instagram.com/p/BeFeqL2nq
आपको यह बता दें कि प्रियंका का अपने को-स्टार एलन के साथ अफेयर नहीं चल रहा है. बल्कि न्यूयॉर्क की जमा देने वाली ठंड में क्वांटिको के अगले सीजन की शूटिंग कर रही थीं. इसी सीरीज के लिए इस हॉट सीन को शूट किया गया था. जिसे प्रियंका चोपड़ा ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया और सबको लगा कि प्रियंका चोपड़ा का अफेयर शुरू हो गया है.
प्रियंका चोपड़ा ने बोल्ड ड्रेस के साथ वर्साचे का गाउन पहन रखा है. जमा देने वाली ठंड में प्रियंका का ये स्टाइल उनके कर्ली हेयर्स के साथ खूब जम रहा है. क्वांटिको का सीजन-3 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, और प्रियंका इसके लिए जमकर मेहनत भी कर रही हैं.
हालांकि बॉलीवुड में उनके पास इस समय कोई प्रोजेक्ट नहीं है लेकिन वे बतौर प्रोड्यूसर क्षेत्रीय सिनेमा जरूर हाथ आजमा रही हैं.