Asin, Micromax Co-founder Rahul SHarma, Pic Of little Munchkin

मुंबई: असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से जनवरी 2016 में शादी की थी। आज अपनी दूसरी एनिवर्सी पर बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनका एक पैर दिख रहा है जिसमें बहुत सी प्यारी सी रिंग पहनी हुई है। आप भी तस्वीर को देखकर WoW कहेंगे।

Asin, Micromax Co-founder Rahul SHarma, Pic Of little Munchkin

असिन ने 19 जनवरी को शादी की थी। शादी क्रिश्चियन और हिंदू परम्परा के मुताबिक हुई थी। इस शादी में बेहद निजी मेहमानों को ही बुलाया था।

Asin, Micromax Co-founder Rahul SHarma, Pic Of little Munchkin

 

इसलिए उनकी शादी की ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आ सकी थीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर इन खूबसूरत लम्हों में अपने चाहने वालों से साझा किया है।

Asin, Micromax Co-founder Rahul SHarma, Pic Of little Munchkin

 

बात हो क्रिश्चियन ऑउटफिट की या फिर इंडियन ड्रैस की असिन दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।