सिबु (मलेशिया) | भारत के बी. साई प्रणीथ और महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है। प्रणीथ ने थाईलैंड के कांटफोन वांगचारोएन को पहले दौर में 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी। अश्विनी-सिक्की की जोड़ी को अपना मैच जीतने में सिर्फ 25 मिनट लगे। इस जोड़ी ने जर्मनी की योहाना गालीस्जेव्स्की और लारा काएप्पेलन की जोड़ी को 21-15, 12-12 से मात दी।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शार्ष खिलाड़ियों में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ही बचे हैं जबकि चीन के लिन डैन,चेन लोंग दक्षिण अफ्रीका के सान वान हो और मलेशिया के ली चोंग वेई पहले दौर में ही हार हो चुके हैं।