मुंबई: हाल ही में सोसाइटी अचीवर्स अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया। इस इवेंट में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सैलेब्स शामिल हुए। गुजरे जमाने की एक्ट्रैस रेखा से लेकर कंगना राणावत तक ने शिरकत की।
लेकिन इस फंक्शन में एक हसीना एेसी थी जो अपनी ड्रैस की वजह से सुर्खियों नें आ गई। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की नैट की ड्रैस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद हॉट तो लग रही थी लेकिन जब वह कैमरे के आगे झुकी तो उनके प्राइवेट पार्टस साफ नजर आने लगे। ड्रैस के साथ उनका मैकअप भी कुछ खास नहीं था इसमें वह बेहद ही डरावनी नजर आ रही थी।
बता दें कि इनके अलावा अवॉर्ड शओ में इवेंट में करन जौहर, रोहित शेट्टी, हेमा मालिनी, हसबैंड के साथ रवीना टंडन, सोनू सूद, मुग्धा गोडसे, पूजा बेदी, सुचित्रा कृष्णामूर्ति, जीनत अमान, वाइफ के साथ शान, मधु, गुलशन ग्रोवर, कुमार मंगलम बिड़ला फैमिली, रमेशा सिप्पी, किरन जुनैजा, के साथ मौजूद थे।