स्कूल-कालेज की परीक्षाएं आरंभ होने वाला है। छात्र जी जान से मेहनत में जुट गए हैं ताकि अच्छे अंक हासिल करके वह मनचाहे फील्ड में सफलता के मुकाम हासिल कर सकें। इस बीच गुप्त नवरात्र का आगमन किसी वरदान से कम नहीं है, इन दिनों की गई देवी अराधना अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायी होती है। छात्रों के लिए परिक्षाओं का आना शुभ संयोग है, बोर्ड परीक्षाओं से पहले नवदुर्गा पूजन समस्त मनोरथ पूर्ण करने वाला है। परीक्षा देने जाने से पहले और गुप्त नवरात्र के नौ दिन तक करें मां दुर्गा की पूजा के बाद इस खास मंत्र का जाप-
विद्याः समस्तास्तव देवि भेदाः स्त्रियः समस्ताः सकला जगत्सु। त्वयैकया पूरितमम्बयैतत् का ते स्तुतिः स्तव्यपरा परोक्तिः।।
मां को मौसमी और संतरे का भोग अर्पित करें तत्पश्चात आरती करें। मां को प्रणाम करें मौसमी अथवा संतरे का प्रसाद खाकर परीक्षा देने जाएं। सफलता आपके कदम चूमेगी ।