तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से पासपोर्टों के लिए दो अलग-अलग रंग आवंटित करने के उसके फैसले को बदलने को कहा। उन्होंने कहा कि यह संविधान के तहत किसी नागरिक को मिले समानता के बुनियादी अधिकार का उल्लंघन है।
विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अनुच्छेद 14 से 18 में नागरिकों के समानता के अधिकार का उल्लेख है। विदेश मंत्रालय के हालिया बयान के अनुसार ईसीआर (आव्रजन जांच जरूरी) श्रेणी के पासपोर्ट धारकों को नारंगी कवर वाला पासपोर्ट जारी किया जाएगा और गैर-ईसीआर श्रेणी को अभी की तरह नीला पासपोर्ट दिया जाएगा।
पी विजयन ने कहा, ‘‘यह फैसला सामान्य और पढ़े-लिखे श्रमिकों के बीच भेदभाव करेगा।’’ उन्होंने कहा कि इससे ऐसे हालात बन जाएंगे जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जाएगा।