बिग बॉस 11 को अपना विनर मिल चुका है. शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज सज चुका है. फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे.
शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही हैं.
Shilpa Shinde walks away with the title of Bigg Boss season 11. #BB11Finale pic.twitter.com/FA86NCj5zM
— COLORS (@ColorsTV) January 14, 2018
शिल्पा के शो जीतने के बाद उनके भाई आशुतोष ने ट्विटर पर उनके संग सेल्फी पोस्ट की है.
The only thing I can do
?????????? pic.twitter.com/KfpbQnO5In— Ashutosh Shinde (@shindeashutosh) January 14, 2018
फिनाले में उन्होंने विकास गुप्ता के साथ मैं नागिन तू सपेरा गाने पर डांस किया. आपको बता दें कि विकास के साथ शिल्पा का शो से पहले से ही 36 का आंकड़ा रहा है. बिग बॉस की शुरुआत के 5 हफ्ते शिल्पा ने विकास को बहुत परेशान भी किया था. इसके बाद विकास ने घर से भागने की कोशिश भी की थी.
शिल्पा शो में बार-बार यह कहती सुनाई देती थीं कि उनके फैंस उन्हें बचा लेंगे. इसके लिए सलमान ने भी उन्हें चेतावनी दी थी कि इतना ओवर कॉन्फिडेंट होना सही नहीं है क्योंकि हिना और विकास के भी बाहर बहुत से फैंस हैं.