अलास्का , यूनाइटेड एयरलाइंस की शिकागो से हॉन्गकॉन्ग जा रही एक फ्लाइट में एक शख्स ने दोनों बाथरूम में पॉटी फैला दिया, जिसकी वजह से फ्लाइट को अलास्का डाइवर्ट करना पड़ गया। एयरपोर्ट पुलिस ने बताया, ‘हमें ऐसी रिपोर्ट मिली कि एक यात्री अपने ही मल (पॉटी) से बाथरूम को गंदा कर रहा है।’ जानकारी के मुताबिक, यह 22 वर्षीय युवक वियतनामी पासपोर्ट धारक था। पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट लैंड होने पर शख्स को हथकड़ी पहनाकर अधिकारियों के पास ले जाया गया।
इस शख्स के साथ बैठे एक व्यक्ति ने बताया, ‘वह नियंत्रण से बाहर था मैं जितना कर सकता था उतना उसे शांत करने की कोशिश की।’ अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद शख्स की मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने किसी को डराने या फिर क्रू को परेशान करने की कोशिश नहीं की, इसलिए उसपर कोई आरोप नहीं लगा है।
फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने बताया कि शख्स सीट पर बैठे-बैठे भी अपना पैर हिला रहा था और पेय पदार्थों को फर्श पर फेंक रहा था। एक यात्री ने बताया, ‘उसने हर जगह गंदगी की थी। उसने अपनी शर्ट उतार ली थी और उसे टॉइलट में डूबाकर बाहर निकाल रहा था, फिर उससे दीवारें पोंछ रहा था।’
यह सब देखते हुए पायलट ने फैसला लिया कि फ्लाइट को मंजिल तक ले जाने में परेशानी हो सकती है। यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि उस विमान में 245 यात्री सवार थे और किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी को सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है।