दोहा, 6 जनवरी | फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स कतर ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्हें फाइनल में जगह डोमिनिक थीम के नाम वापस लेने के बाद मिली है जिन्होंने बुखार के कारण सेमीफाइनल मैच नहीं खेला था। फाइनल में फ्रांस के इस खिलाड़ी का सामना रूस के आंद्रे रुबलेव से होगा।
आंद्रे ने अर्जेटीना के गुइडो पेला को दो घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6(2) मात दी।
रुबलेव ने मैच जीतने के बाद कहा, “मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह हम दोनों के लिए अच्छा मैच था। हमने कुछ अच्छी रैली खेलीं। पेला ने जिस तरह खेला वो शानदार था। हमारे बीच अच्छा मैच हुआ। मुझे लगता है कि लोगों ने मैच का आनंद लिया होगा। मेरा मैच पर ध्यान था और मैं हर गेंद को मारने की कोशिश कर रहा था।”
युगल फाइनल में दूसरी वरीय ओल्विर माराक और मेट पेविक की जोड़ी ने शीर्ष वरीय जैमी मरे और ब्रूनो सुओरेस को 6-2, 7-6(6) मात दी।