द स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पेशलिस्ट कैडर पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती निकाली है. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 28 जनवरी 2018 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक 25 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
पद का नाम– स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 50 हैं, जिसमें जनरल वर्ग के लिए 26, एससी के लिए 7, एसटी के लिए 4 और ओेबीसी वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित है.
योग्यता- भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीए होना आवश्यक है. साथ ही उन्हें बैंक में ऑडिट, इंटर्नल आदि में दो साल का अनुभव होना आवश्यक है.
आवेदन फीस- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होता है.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी
कॉल लेटर- 12 फरवरी (संभावित)