घाटमपुर : कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शुक्रवार को घर के समीप अलाव ताप रहे लोगों के ऊपर एक कच्ची दीवार भरभरा गिर पड़ी। चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत हो गई।
पतारा गांव निवासी राजेंद्र संखवार (40) अपने पुत्र विशाल (10) और पड़ोस के लोगों के साथ अपराह्न करीब तीन बजे अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के घर की बाहरी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर आग ताप रहे लोगों के ऊपर ढह गई। राजेंद्र की मौके पर मौत हो गई, विशाल और पड़ोसी महिला सोमवती (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों ने मलबा हटा दबे लोगों को बाहर निकाला और घायल विशाल व सोमवती को सीएचसी में भर्ती कराया। विशाल को चिंताजनक हालत में उर्सला हास्पिटल रेफर किया गया। पतारा चौकी प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही विशाल की भी मौत हो गई। देर रात परिजन शव लेकर घर लौटे। परिजन का विलाप देख आसपास एकत्र लोगों की भी आंखें नम हो गई।
राजेंद्र संखवार परिवार का कमाऊ सदस्य थे। मजदूरी करके वह परिजन का भरण पोषण करते थे। राजेंद्र व पुत्र विशाल की मौत के बाद पत्नी सीमा के सिर पर छोटे पुत्र विकास व विधवा सास राजरानी की जिम्मेदारी आन पड़ी है। उधर तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की सहायता के साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी मदद की सिफारिश की जाएगी।