कपिल शर्मा को एक तरफ जहां अपने जन्मदिन पर पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके शो को लेकर चैनल ने उन्हें एक एक्सटेंशन दिया है।
कपिल के कॉमेडी शो को सोनी चैनल बंद करने की सोच रहा था मगर अब खबरें आ रही हैं कि चैनल ने कपिल को एक महीने का एक्सटेंशन दिया है। यानि अब कपिल का शो अप्रैल महीने में चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार चैनल शो की खराब टीआरपी से खासा परेशान है। इसलिए चैनल ने कपिल से कहा है कि वो अपने शो को वापस ट्रैक पर लाएं नहीं तो शो बंद भी हो सकता है। इससे पहले भी खबरें आई थीं कि चैनल शो के कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है और 106 करोड़ की डील कपिल के हाथों से जा सकती है।
जबसे कपिल की सुनील ग्रोवर से लड़ाई की खबरें सामने आई हैं, तभी से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा है। सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कई ऐपिसोड्स से शूटिंग नहीं की है। कपिल भी कई बार शो की शूटिंग रद्द कर चुके हैं। सुनील ग्रोवर की कमी को पूरा करने के लिए वो शो में राजू श्रीवास्तव को लेकर भी आए हैं, मगर उससे भी टीआरपी में कोई बढ़त नहीं दिखी है।
अब देखना ये होगा कि कपिल के लिए ये ‘तोहफा’ कैसा साबित होता है।