कोहली

आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है उससे पहले ही आईपीएल की फ्रेन्चाइसी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाडी फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल आईपीएल-2017 में नहीं खेल पाएंगे। विराट कोहली भी शुरुआती मैचों में बाहर रहेंगे। विराट कोहली ने ट्वीटर पर एक विडियो अपलोड करा है और उन्होंने अपने आईपीएल में वह कब खेलेंगे इसके बारे में भी संकेत दिये हैं।

विराट कोहली आरसीबी की टीम के कप्तान हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट आई जिसकी वजह से वो टेस्ट सीरीज़ के आखिरी और अहम टेस्ट मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

शेन वाटसन ने पारी की शुरुआत के दिये संकेत

टीम इंडिया को आईपीएल के लंबे शेड्यूल के बाद जून महीने में चैंपियंस ट्रॉफी में भी जाना हैं जहां पर टीम इंडिया विराट की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी।