मुंबई : 90 के दशक की सबसे सुपरहिट अनिल-माधुरी की जोड़ी पूरे 18 सालों बाद एक बार फिर से बड़े परदे पर आग लगाने को तैयार है। तेज़ाब , बेटा और किशन कन्हैया जैसी कितनी ही हिट फिल्मों में साथ काम करने वाले अनिल और माधुरी इंद्र कुमार की फिल्म ”टोटल धमाल’‘ में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे। ख़बरों के अनुसार इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी नज़र आएंगे।
माधुरी ने किया खुलासा , ये सच है
बता दे कि इस खुद माधुरी ने ही हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वो काफी समय से इंद्र कुमार के साथ काम करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने धमाल सीरीज़ की अगली फिल्म ”टोटल धमाल” साइन करने में ज़्यादा सोच-विचार करना सही नहीं समझा। माधुरी ने ये भी बताया कि कई समय से उन्होंने कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की थी इसलिए वो इस फिल्म में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। माधुरी दीक्षित ने बताया कि हाँ ये पूरी तरह से सच है कि इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और अजय देवगन भी नज़र आएंगे।
अनिल-माधुरी की जोड़ी ने 90 के दशक में मचाया था धमाल
आपको बता दें की माधुरी दीक्षित ने आखिरी बार अनिल कपूर के साथ फिल्म पुकार में काम किया था और इस फिल्म से पहले वो डेढ़ इश्क़िया और गुलाब गैंग में नज़र आयीं थीं। वैसे तो माधुरी ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है मगर अनिल कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गयी। स्पेशली फिल्म बेटा में उनका अनिल के साथ धक्-धक् सांग सबसे बड़ा हिट साबित हुआ था।
धमाल सीरीज का अगला कमाल ‘टोटल धमाल’
आपको बता दे कि ‘टोटल धमाल’ धमाल सीरीज़ की ही अगली फिल्म है। ये फिल्म अगले साल 7 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इससे पहले साल 2007 में आयी धमाल और साल 2011 में आयी डबल धमाल हिट रही थी। इन फिल्मों में संजय दत्त ,जावेद जाफरी ,अरशद वारसी ,रितेश देशमुख और आशीष चौधरी की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था। धमाल के पहले पार्ट में संजय मिश्रा का ‘बाबू भाई’ का किरदार दर्शकों को काफी मजेदार लगा था।